Weather Forecast Kanpur: सूरज की तपिश और लू के थपेड़ों से पारा 43 पार...कानपुर मंडल समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अभी और चलेगी हीट वेव

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में अभी और तपिश बढ़ेगी

कानपुर, अमृत विचार। सूरज की तपिश से जहां शहर तप रहा है वहीं लू के तेज थपेड़ों से पारा फिर 43 डिग्री के पार चला गया। मौसम विभाग के अनुसार कानपुर मंडल सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अभी लू चलती रहेगी। 

शनिवार को सूर्योदय के साथ ही तपिश बढ़ने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह देर शाम तक चला। औसतन चार किलोमीटर की रफ्तार से चले लू के थपेड़ों ने भी राहगीरों को सिर ढकने के लिए मजबूर कर दिया। चंद् शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि 24 घंटे तक कानपुर मंडल में लू चलने के आसार हैं। 

हाई क्लाउड्स के चलते अधिकतम आर्द्रता जहां 45 फीसद वहीं न्यूनतम आर्द्रता 17 फीसद दर्ज की गई है। अगले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहने के आसार हैं, किन्तु वर्षा की कोई संभावना नहीं है। दिन और रात का तापमान भी सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं। 

यह तापमान रहने की संभावना 

तिथि : अधिकतम : न्यूनतम 

08 जून : 43 डि.से. : 34 डि.से.
09 जून : 43 डि.से. : 32 डि.से.
10 जून : 44 डि.से. : 33 डि.से.

ये भी पढ़ें- Kanpur: चार बार से लगातार सपा विधायक इरफान सोलंकी की छिनेगी विधायकी...सीसामऊ में उप चुनाव के आसार

संबंधित समाचार