अयोध्याः डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की छात्रा अक्षिता को मिली दो लाख से अधिक की छात्रवृत्ति

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

सभी छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी अक्षिता शुक्लाः कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल

अयोध्या, अमृत विचार: डॉ. राममनोहर लोहिया विश्वविद्यालय की स्टूडेंट अक्षिता ने विश्वविद्यालय का नाम रौशन कर दिया है। मास्टर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स के अंतिम सेमेस्टर की छात्रा अक्षिता शुक्ला को भारत सरकार के सांस्कृतिक संसाधन और प्रशिक्षण केंद्र (सीसीआरटी) संस्कृति मंत्रालय की ओर से पुरस्कार के रूप दो लाख चालीस हजार की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। संत 'मीरा बाई' की जयंती के अवसर पर भारत सरकार की ओर संगीत कार्यक्रम आयोजित किया. इसमें पद्म भूषण पंडित चेतन जोशी, छाया जोशी और विदुषी प्रीति श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में 5 दिनों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके बाद छठे दिन सांस्कृतिक मंत्री, निदेशक सीसीआरटी की उपस्थिति में छात्रा को पुरस्कार स्वरूप छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इस संगीत कार्यक्रम में देश के 75 हजार से अधिक छात्रों का प्रतिभाग किया। इसमें 24 छात्रों के चयन उपरांत 4 छात्रों का चयन गायन संगीत के लिए किया गया। इन चार छात्रों में विश्वविद्यालय की छात्रा अक्षिता शुक्ला भी चुनी गई।

 छात्रा की उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने कौटिल्य प्रशासनिक भवन में छात्रा अक्षिता शुक्ला को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि छात्रा ने विश्वविद्यालय को गौराविन्त किया है और वह सभी छात्रों के लिए प्रेरणाश्रोत बनेगी। वह संगीत के प्रति लगन एवं मेहनत से इस मुकाम पर पहुंची है, जो विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है। मौके पर मुख्य नियंता प्रो. एसएस मिश्र, परफॉर्मिंग आर्ट्स के समन्वयक डॉ. सुरेन्द्र मिश्र, आईक्यूएसी के समन्वयक डॉ. पीके द्विवेदी, शिक्षिका डॉ. कविता पाठक मौजूद रही.

यह भी पढ़ेः लखनऊः JEE ADVANCED RESULT-2024: कल जारी हो रहा जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट, 10 जून से होगी काउंसलिंग

संबंधित समाचार