लखीमपुर खीरी: पीएसी फ्लड ने खंगाली नदी का पानी, दूसरे किशोर का शव भी बरामद 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

तरबूज तोड़ने जाते समय शनिवार को शारदा नदी में डूब गए थे सीतापुर के दो किशोर 

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना खमरिया के गांव मड़िया के निकट तरबूज तोड़ने जाते समय शारदा नदी पार कर रहे सीतापुर के दो किशोर डूब गए थे, जिनमें से एक किशोर का शव शनिवार को ही बरामद हो गया था। रविवार को शारदा नदी पर पहुंची पीएसी फ्लड की यूनिट ने नदी का पानी खंगाला तो घटना स्थल से कुछ दूरी पर दूसरे किशोर का भी शव बरामद हो गया। शव मिलने से मृतक के घर में कोहराम मच गया है। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

बता दें कि शनिवार को सीतापुर जिले के थाना तंबौर के गांव अमरनगर निवासी आदर्श (14) पुत्र रमेश भार्गव अपने दोस्त अमित पुत्र विजय पाल (16) के साथ लखीमपुर खीरी-सीतापुर सीमा पर बह रही शारदा नदी के उस पार तरबूज तोड़ने जा रहे थे। नदी पार करते समय दोनों गहरे पानी में चले गए थे और दोबारा वापस नहीं निकले।

मौके पर मौजूद लोगों ने आदर्श का शव बरामद कर लिया था, लेकिन अमित का कोई पता नहीं चल सका था। रविवार को पीएसी फ्लड की टीम घटना स्थल पर पहुंची। टीम ने नदी का पानी खंगाला तो अमित का भी शव बरामद हो गया। शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। प्रभारी निरीक्षक थाना खमरिया मनबोध तिवारी ने बताया कि दूसरे किशोर का भी शव बरामद हो गया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: तरबूज तोड़ने गए दो किशोर शारदा नदी में डूबे, एक का शव बरामद, दूसरे का नहीं चला पता

संबंधित समाचार