अमेठी में बड़ा सड़क हादसा, मां-बेटे समेत 5 की मौत, छह लोग घायल   

अमेठी में बड़ा सड़क हादसा, मां-बेटे समेत 5 की मौत, छह लोग घायल   

अमेठी, अमृत विचार। भीषण सड़क हादसे में अमेठी में पांच लोगो की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसा उस समय हुआ जब एक बुलेट सवार सड़क पार कर रहा था इस दौरान सुल्तानपुर की तरफ से आ रही बोलेरो वाहन ने बुलेट सवार को टक्कर मार दी और बोलेरो वाहन सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। बोलेरो सवार मुस्लिम परिवार के आधा दर्जन लोग अपनी रिश्तेदारी में मिट्टी में शामिल होने जा रहे थे। वही बुलेट सवार मायके से अपने बहन व भांजे को लेकर अपने घर जा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जहां घायलों को अस्पताल भेजवाकर मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है।

पूरा मामला मुंशीगंज थाना क्षेत्र के जामो भादर चौराहे का है। जहां रविवार की सुबह दुर्गेश उपाध्याय अपनी बहन वंदना देवी और भांजे रुद्र को शाहगढ़ से लेकर अपने घर अयोध्या नगर के भावापुर जा रहे थे । इस दौरान जामो भादर चौराहे पर सड़क पार कर रहे थे तभी सुल्तानपुर की तरफ से तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने टक्कर मार दी जिसके बाद अनियंत्रित बोलेरो वाहन पेड़ से टकरा गई। घटना में बुलेट सवार दुर्गेश उपाध्याय (28) पुत्र राम अकबाल उपाध्याय निवासी भवापुर पीपरपुर, दुर्गेश की बहन वंदना पाठक पत्नी संतोष पाठक निवासी पाठक का पुरवा पनियार हाउस और भांजे रुद्र 6 वर्ष की मौत हो गई है। 

वही बोलेरो वाहन में सवार शाहनूर 40 व शबनम 35 वर्षीय निवासी कुड़वार दो महिलाओ की इलाज के दौरान मौत हो गई है। जबकि बोलेरो सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिनका सुल्तानपुर जिला अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया है। बोलेरो सवार एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। सुल्तानपुर के इस्लामगंज के रहने वाले थे अपनी रिश्तेदारी अमेठी के धराईमाफी गांव में अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।

वही सर्किल सीओ मयंक द्विवेदी ने बताया की आज सुबह बुलेट बाइक और बोलेरो में जोरदार टक्कर हो गई थी इस दौरान ये हादसा हुआ है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए  भेजा गया था,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है अन्य कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें -बलिया: सपा के नवनिर्वाचित सांसद समेत 161 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, जानें वजह

ताजा समाचार

Rahul Gandhi : सेना पर टिप्पणी करने के मामले में MP MLA Court में राहुल गांधी पेश, नेताओं की पुलिसकर्मियों से बहस
समय रैना की बढ़ी मुश्किलें, दिव्यांगों का मजाक उड़ाने पर सुप्रीम कोर्ट ने किया तलब
Bareilly: नगर निगम में तैनात महिला को दूसरे पति ने ब्लेड से गला रेतकर उतारा मौत के घाट 
Shubhanshu Shukla Return: अंतरिक्ष से धरती पर लौटे शुभांशु शुक्ल, कैलिफोर्निया के समंदर में उतरा ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट
PM मोदी, RSS पर विवादित कार्टून बनाने वाले शख्स को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक 
सौरव गांगुली का नाम लेकर लॉर्ड्स में मैच जीता इंग्लैंड, बेन स्टोक्स ने किया बड़ा खुलासा