बलिया: सपा के नवनिर्वाचित सांसद समेत 161 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बलिया। बलिया से समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद सनातन पांडेय समेत 161 लोगों के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता और निषेधाज्ञा के उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बलिया पुलिस थाने के प्रभारी संजय सिंह ने शनिवार को पांडेय और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। 

उन्होंने बताया कि प्राथमिकी के अनुसार चार जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान पांडे तथा उनके समर्थकों ने रास्ता जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया था और इस तरह उन्होंने आचार संहिता और निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया। 
सूत्रों ने बताया कि सांसद और उनके समर्थकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 143 (गैरकानूनी जमावड़ा), 186 (सरकारी काम में बाधा डालना), 188 (निषेधाज्ञा आदेशों का उल्लंघन) और 341 (गलत तरीके से रोकना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। 

यह भी पढ़ें:-बलरामपुर: तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक में बाइक सवार युवकों को रौंदा मौत

 

संबंधित समाचार