उत्तराखंड: नैनीताल में वीकेंड पर उमड़े पर्यटक, पार्किंग और होटल फुल...सड़कों पर लग रहा जाम
नैनीताल में उमड़े पर्यटक: कई किलोमीटर लंबा जाम, रेंगती गाड़ियों के बीच लोग परेशान; तस्वीरों में देखें नजारा
नैनीताल, अमृत विचार। पर्यटन सीजन चरम पर है। लोकसभा चुनाव के बाद हर दिन हजारों की संख्या में सैलानी नैनीताल, पंगोट, मुक्तेश्वर, भीमताल व सातताल सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहे हैं। सैलानियों की भीड़ के कारण कई जगह सड़कों पर जाम भी लग रहा है। जिससे सैलानियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है।
शनिवार को वीकेंड पर बड़ी संख्या में सैलानी सरोवर नगरी नैनीताल पहुंचे। सैलानियों की आमद से नगर की सभी पार्किंग और होटल पैक हो चुके हैं। जिसके चलते दिनभर सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली। सुबह से लेकर शाम तक वाहन रेंग-रेंगकर चलते रहे। जाम के कारण स्थानीय लोगों को भी भारी फजीहत उठानी पड़ी।
शनिवार को सैलानियों न नैनी झील में नौकायन का जमकर लुत्फ उठाया। साथ ही बारापत्थर क्षेत्र में घुड़सवारी का भी आनंद लिया। इसके अलावा हिमालय दर्शन, केप गार्डन, सरियाताल, लवर्स पॉइंट आदि पर्यटन क्षेत्रों से नैनीताल की नैसर्गिक सुंदरता को अपने कमरे में कैद किया। इधर, मौसम केंद्र जीआईसी के अनुसार शनिवार को नगर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्रीसेल्सियस दर्जकिया गया।
ये भी पढ़ें। हल्द्वानी में कुख्यात महिला स्मैक तस्कर गिरफतार
