लखनऊ के प्रॉपर्टी डीलर की सड़क हादसे में मौत, छह साथी घायल, कैंचीधाम जाते समय शाहजहांपुर में बोलेरा हुई दुर्घटनाग्रस्त
लखनऊ/ शाहजहांपुर, अमृत विचार। उत्तराखंड के कैंचीधाम (भवाली) जा रहे गोमतीनगर के भरवारा विज्ञानखंड निवासी प्रापर्टी डीलर देव नारायण यादव की शनिवार देर रात डेढ़ बजे सड़क हादसे में मौत हो गई। उनके साथ मौजूद छह लोग गंभीर घायल हो गये। स्थानीय पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। जहां से सभी को लखनऊ रेफर कर दिया गया।
मित्र उमेश ने बताया कि देव नारायण प्रापर्टी का काम करते थे। शनिवार रात छह दोस्तों के साथ बोलेरो से रवाना हुए थे। स्थानीय पुलिस ने बताया कि लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित अटसलिया गांव के पास बोलेरो सामने से आये लोडर से टकरा गई। हादसे में देवनारायण की मौत हो गई।
इसके अलावा उनके दोस्त अभिषेक, सिद्धार्थ, लालू समेत छह लोग घायल हो गये। जिन्हें राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। रविवार सुबह अभिषेक की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया। उमेश ने बताया कि अन्य सभी अपने-अपने स्तर पर इलाज करवा रहे हैं। इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम
उमेश ने बताया कि सड़क हादसे में मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। उन्होंने बताया कि परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटे है। घर में अकेले कमाने वाले थे। वहीं हादसे की खबर मिलते ही सभी रिश्तेदार परिवार को हिम्मत देने के लिए पहुंचने लगे। इसके बाद देर शाम उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
यह भी पढ़ें:-NEET Exam Result: नीट के परिणाम में धांधली का आरोप, छात्रा ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका