Kanpur News: पांच घंटे सेंट्रल स्टेशन पर खड़ी रही एलटीटी-सीतापुर एक्सप्रेस, यात्री हुए बेहाल, किया जमकर हंगामा
कानपुर, अमृत विचार। लखनऊ रूट पर ब्लॉक के कारण रविवार को कई एक्सप्रेस और स्पेशल ट्रेनें फंसी रहीं। 12107 एलटीटी-सीतापुर एक्सप्रेस को सेंट्रल स्टेशन पर चार घंटा 57 मिनट रोका गया। ट्रेनें फंसने से यात्री बेहाल रहे। एलटीटी- सीतापुर के यात्रियों का जब सब्र टूट गया तो जमकर हो-हल्ला करने लगे। इस पर अधिकारियों ने किसी तरह शांत कराया और पांच घंटे बाद रवाना किया।
एनआई कार्य को लेकर रविवार लखनऊ रूट ब्लॉक रहा। इस वजह से एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें फंसी रहीं। 12107 एलटीटी- सीतापुर एक्सप्रेस सेंट्रल स्टेशन पर दोपहर 12:20 बजे आई और उसे प्लेटफार्म छह पर खड़ी हो गई। करीब एक घंटे का समय बीतने पर यात्रियों ने नाराजगी जताते हुए रेलवे अधिकारियों से रुकने का कारण पूछा तो कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। धीरे-धीरे तीन घंटे बीत गए तो यात्रियों ने हो-हल्ला, हंगामा करना शुरू कर दिया।
इस पर आरपीएफ ने यात्रियों को समझाते हुए लखनऊ रूट पर एनआई का कार्य होने की जानकारी दी। इसी बीच रेलवे ने भी एनाउंसमेंट किया। उसके बाद यात्रियों ने प्लेटफार्म पर दो घंटे और बिताए। शाम 5:17 बजे ट्रेन को लखनऊ के लिए रवाना किया गया। जब जाकर यात्रियों को राहत मिली। वहीं 04137 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस प्लेटफार्म पांच पर करीब पौन घंटे खड़ी रही। 05326 एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल, 04214 कानपुर-लखनऊ मेमू आदि ट्रेनें भी फंसी रही।
