Kanpur News: दिन में बंद मकानों की रेकी फिर रात में करते चोरी, पुलिस ने गैंग के पांच सदस्यों को किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। दिन में बंद पड़े मकानों की रेकी कर रात में चोरी करने वाले गैंग के पांच सदस्यों को चकेरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की हुई नकदी और सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।  

डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि शनिवार देर रात पुलिस ने श्याम नगर के न्यौरा गांव तिराहे के पास से पांच आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों के अपने नाम कानपुर देहत के राजपुर रमऊ गांव निवासी दरशाद, लखनऊ के गोसाईगंज गंगागंज निवासी अजीम, फतेहपुर के किशनपुर निवासी जावेद, सुल्तानपुर के लम्मुवा निवासी शफीक और फतेहपुर के गाजीपुर निवासी रमजान बताया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे लोग दिनभर में घूम घूमकर रेकी करते थे। 

फिर बंद पड़े मकान को निशाना बनाकर रात में चोरी करते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के 17500 रुपये, पीतल के बर्तन, एक बैट्री समेत अन्य सामान बरामद किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने श्याम नगर निवासी सुशील कुमार ओमर के बंद पड़े मकान, विक्रम सिंह के अहिरवां स्थित मकान से सामान और पटेल नगर में एक ब्रिक फील्ड से टीवी और बैट्री व श्याम नगर निवासी आशुतोष कुमार त्रिपाठी के घर से सामान और कुछ रुपये चुराए थे। 

कोहना पुलिस ने तीन चोरों को किया गिरफ्तार

कोहना पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। कोहना थाने के उपनिरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि शिवम उर्फ शिवा भदौरिया निवासी कर्रही, शिवम निवासी सकतपुर सचेंडी, सक्षम उर्फ हरी सिंह निवासी राम गोपाल चौराहा गुजैनी को गिरफ्तार किया है। 

आरोपियों को बर्रा हाईवे सर्विस रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से तीन मोबाइल व 7500 रुपये बरामद किए गए हैं। आरोपियों ने मर्दनियां पार्क स्थित अंग्रेजी शराब का ताला तोड़कर 26260 रुपये की शराब की बोतलें और 31710 रुपये की नकदी पार की थी। जिस पर सेल्समैन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

73 कैमरों की मदद से तीन चोर गिरफ्तार

रविवार को हनुमंत विहार पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने गुरुवार रात हमीरपुर रोड स्थित दो दुकानों में चोरी कर वहां से इन्वर्टर की नौ और ट्रक की तीन बैटरियां चोरी कर की थीं। साथ ही आरोपी आटो पार्टस की दुकान से मोबिल ऑयल के 18 डिब्बे उठा ले गए थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से बैटरियों और चोरी में इस्तेमाल हुई लोडर भी बरामद कर ली है। 
 
हनुमंत विहार थाना प्रभारी उदय प्रताप ने बताया कि पीड़ित ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगवाए गए 73 कैमरों का फुटेज खंगाला तो चोरों का सुराग लगा। पुलिस ने आरोपियों को बगाही पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में जूही निवासी विजय गुप्ता, कच्ची बस्ती मिलिट्री कैंप जूही निवासी राजेश कुमार और बगाही भट्टा निवासी सुशील को पकड़ा है।

यह भी पढ़ें- Ganga Dussehra 2024: सिद्धनाथ घाट पर धूमधाम से मनाया जाएगा गंगा दशहरा पर्व, 1100 मीटर लंबी चुनरी से होगा मां का श्रृंगार

 

संबंधित समाचार