रामपुर: पूर्व सांसद जयाप्रदा की आचार संहिता मामलों में आज नहीं हो सकी सुनवाई
आचार संहिता के दो मामलों में 25 जून को होगी सुनवाई, एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट ट्रायल में हो रहीं तारीखें
रामपुर, अमृत विचार। पूर्व सांसद जयाप्रदा के आचार संहिता से जुड़े दोनों मामलों में सोमवार को सुनवाई नहीं हो सकी। अब इन मामलों में सुनवाई के लिए 25 जून की तारीख नियत की है।
बता दें कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में स्वार व केमरी थाने में भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के दो मामले दर्ज हुए थे। दोनों मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं। इन मामलों की सुनवाई एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट ट्रायल में चल रही है।
अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि इस मामले में सोमवार को सुनवाई नहीं हो सकी। अब 25 जून को सुनवाई होगी।
ये भी पढ़ें- रामपुर : सड़क हादसे में थाने के चौकीदार समेत दो लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
