रामपुर : सड़क हादसे में थाने के चौकीदार समेत दो लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

दावत खाकर आ रहा था चौकीदार, दवा लेने जा रहा था रजा नगर निवासी फारूक, अलग-अलग जगह तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से हुई दोनों की मौत

12 फारुक का फाइल फोटो

स्वार, अमृत विचार। दो अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में  थाने के चौकीदार समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए। दोनों मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है।

थाना क्षेत्र के गांव रजानगर निवासी 50 वर्षीय मजदूर फारुक सोमवार की सुबह स्वार से दवाई लेने आ रहा था। बिलासपुर मार्ग स्थित गांव अमीर खां की पुलिया पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उसकी बाइक को रौंद दिया। इसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई। लोगों ने पुलिस और मृतक के परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
तहसील क्षेत्र के गांव शिवनगर निवासी 50 वर्षीय फरजंद अली थाने का चौकीदार है।

रविवार की शाम चौकीदार गांव के ही हसमत अली की बाइक पर बैठकर बाजपुर मार्ग स्थित जिया पैलेस में दावत खाकर घर आ रहा था। बाइक मुख्य मार्ग पर स्वार की ओर से तेजगति से आ रहे 22 टायरा ट्रक ने उनकी बाइक को रौंद दिया। इसमें दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चिकित्सक ने दोनों घायलों की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान चौकीदार ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद चौकीदार और मजूदर के शव परिजनों को सौंप दिए। परिजनों ने बताया कि चौकीदार के परिवार में पत्नी के अलावा दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

डीएम के आदेश के बाद भी नही रुक रहे डंपर
जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह ने सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए भारी वाहनों पर सुबह सात से रात आठ बजे तक नो एंट्री घोषित की थी। इसके बावजूद स्वार, रामपुर, बाजपुर, काशीपुर, बिलासपुर मार्ग पर भारी वाहन सरपट दौड़ रहे हैं। स्थानीय प्रशासन नो एंट्री का पालन कराने में नाकाम साबित हो रहा है। इसके भारी वाहन लोगों की जान ले रहे हैं। इससे पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद भी स्थिति जस की तस है।

 

ये भी पढ़ें : रामपुर : डूंगरपुर से जुड़े एक मामले में सपा नेता आजम खां समेत छह आरोपी बरी

 

संबंधित समाचार