Jammu Kashmir Terrorist Attack: आतंकी हमले में कानपुर का युवक घायल...ICU में भर्ती, परिजन हालचाल जानने के लिए व्याकुल
आतंकी हमले में कानपुर का युवक घायल
कानपुर, अमृत विचार। रविवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी में हुए आतंकी हमले में शहर का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। परिजनों को उसे आईसीयू में भर्ती होने की जानकारी तो मिल गई लेकिन उसके बाद का हाल अब तक नहीं पता चला है। घायल युवक की मां और बड़ा बेटा व उनकी बहू उसकी खबर जानने के लिए इंतजार में व्याकुल हो रहे हैं। परिजनों का कहना था कि एसडीएम का फोन आया था जिन्होंने बेटे की भर्ती होने की जानकारी दी।
मूलरूप से जिला गोंडा के परशुरामपुर की रहने वाली निर्मला देवी ने बताया कि वह परिवार के साथ सीसामऊ थानाक्षेत्र के जवाहर नगर शांति निकेतन के सामने लाइन पटरी में रहती हैं। उनका 25 वर्षीय पुत्र दिनेश कुमार गुप्ता जम्मू-कशमीर के रियासी में हुए आतंकवादी हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया है।
मां निर्मला के अनुसार वह 4 जून की सुबह गोंडा गया था। जहां से रात में ट्रेन से बहन नीलम गुप्ता उर्फ रानी, बहनोई देवी प्रसाद व उनके बच्चों 12 वर्षीय प्रिंस, 10 वर्षीय पलक समेत आठ लोगों के साथ वैष्णों देवी के दर्शन करने गया था। जहां से वह शिवखोड़ी गए थे। बताया कि घटना में बस में दिनेश के अलावा अन्य और भी लोग घायल हो गए।
परिजन भूखे-प्यासे, नहीं पहुंचे जिम्मेदार
हादसे में गंभीर रूप से घायल दिनेश कुमार गुप्ता के बड़े भाई रमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि वे लोग टीवी से चिपके रहे। रात तक घायलों की लिस्ट दिखाई तो उसमें दिनेश का भी नाम था। घायल युवक की भाभी संध्या के फोन पर सोमवार दोपहर किसी की कॉल आई थी। उसने खुद को एसडीएम बताया और दिनेश के घायल होने की जानकारी दी थी। मोहल्ले की ज्योति के अनुसार एक टीवी चैनल पर उन्होंने घायल दिनेश और उसके साथ गए बहन-बहनोई को देखा था। परिजनों का कहना था कि स्थानीय प्रशासन व पुलिस झांकने तक और जानकारी देने तक नहीं आई।
खस्ते-कचौड़ी का ठेला लगाकर चलाता परिवार
दिनेश की पड़ोसी ज्योति श्रीवास्तव ने बताया कि हमले में घायल दिनेश ही पूरे परिवार का पालन पोषण करता है। उसका विवाह नहीं हुआ है। वह गुमटी में खस्ता-कचौड़ी का ठेला लगाकर परिवार की देख रेख करता है।
मीडियाकर्मियों के फोन पर जानकारी देने पर मामला संज्ञान में आया है। लेकिन घायल के विषय में कोई आधिकारिक पुष्टि या सूचना थाने पर नहीं मिली है।- हिमांशु चौधरी, सीसामऊ एसओ
ये भी पढ़ें- Kanpur: बस अड्डे पर चार मौतों के बाद भी नहीं जागा रोडवेज...चिलचिलाती धूप में खड़ी बसों पर बैठने को मजबूर सवारियां
