मथुरा: रियासी बस आतंकी हमले में मथुरा की दो सगी बहनों को लगी गोली, सूचना पर परिवार में हड़कंप
मथुरा। जम्मू के शिवखोड़ी मंदिर के पास बस पर हुए आतंकी हमले में मथुरा की रहने वाली दो सगी बहनों को भी गोली लगी थी। दोनों सगी बहनें देवरानी और जेठानी भी हैं। पुलिस ने इसकी सूचना घायल महिला के परिवार वालों को कॉल पर दी।
बता दें, रविवार को हुए बस आतंकी हमले में मथुरा की दो सगी बहनों को भी गोली लगी। दोनों सगी बहनें राय थाना के गांव भैसरा की रहने वाली हैं। जैसे ही दोनों महिला लक्ष्मी और मीरा की खबर उनके पति को दी तो हड़कंप मच गया। मीरा के पति रोहिताश ने बताया कि दोनों बहनें मां वैष्णों देवी के दर्शन करने के लिए गई हुई थीं।
यह भी पढ़ें- मथुरा: झाड़ियों में मिला युवका का शव, हत्या की आशंका
