रामपुर: ई-रिक्शा चालक के पैर कटने पर गुस्साए लोगों ने नायब तहसीलदार को पीटा, सड़क पर लगाया जाम
मसवासी में अनियंत्रित डंपर की खंभे में टक्कर से ई-रिक्शा चालक के दोनों पैर कटे
मसवासी, अमृत विचार। अनियंत्रित खनन लदे डंपर ने सामने से ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में ई-रिक्शा चालक के दोनों पैर कट गए। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में घायल को काशीपुर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, भीड़ के चंगुल से डंपर चालक छूटकर फरार हो गया। मामले की तहरीर पुलिस को दे दी गई है। अभी मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है। गुस्साए लोग धरने पर बैठ गए और नायब तहसीलदार को पीट दिया। इस दौरान काफी देर तक मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।
नगर के मुख्य बाजार वार्ड संख्या-छह निवासी 40 वर्षीय बृजकिशोर दिवाकर पुत्र रामौतार दिवाकर ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। बताते हैं कि मंगलवार सुबह बृजकिशोर ई-रिक्शा लेकर आ रहा था कि स्वार-काशीपुर मार्ग पर डॉक्टर गोला के सामने अनियंत्रित खनन लदे डंपर ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। उसके बाद डंपर बिजली के खंभे में घुस गया। जिसके बाद खंभा ई रिक्शा चालक के ऊपर गिर गया और बृजकिशोर के दोनों पैर कट गए।

ई-रिक्शा और बिजली का पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया।घटनास्थल पर तमाम लोगों की भीड़ लग गई। घायल के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। भीड़ ने डंपर चालक को पकड़ लिया,लेकिन वह भीड़ के चंगुल से छूटकर भाग गया। आनन-फानन में घायल बृजकिशोर को काशीपुर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद लोगों ने वहां पर जाम लगा दिया। स्वार-काशीपुर मुख्य मार्ग पर दोनों ओर से वाहनों का आवागमन अवरुद्ध हो गया।
अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर कार्रवाई की मांग को लेकर तमाम लोग सड़क के बीचों बीच धरने पर बैठ गए। लोगों ने पुलिस-प्रशासन पर अवैध खनन को बढ़ावा देने और खनन के धंधेबाजों से साजबाज होने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। आरोप है कि मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार मानवेंद्र सिंह द्वारा ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, कहने पर भीड़ भड़क गई। आक्रोशित लोगों ने नायब तहसीलदार की पिटाई कर दी और कपड़े फाड़ दिए। किसी तरह भीड़ से छूटकर नायब तहसीलदार ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई।
वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही स्वार उप जिलाधिकारी अवनीश कुमार, सीओ संगम कुमार, सीओ अतुल कुमार पांडेय, कोतवाल संदीप त्यागी, मिलक खानम एसओ संजीव कुमार, चौकी इंचार्ज रोहित कुमार फोर्स संग मौके पर पहुंच गए। धरने में नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेश गोयल, हरिओम मौर्य, रघुवीर आर्य के अलावा काफी लोग मौजूद रहे।
प्रतिबंध के बावजूद ओवरलोड डंपरों के दौड़ने पर आक्रोश
प्रतिबंध के बावजूद नगर से होकर अवैध खनन और ओवरलोड डंपरों के सरपट दौड़ने से लोगों में आक्रोश है। पूर्व में भी कई लोग इन खनन लदे ओवरलोड वाहनों की चपेट में आकर काल का ग्रास बन चुके हैं। जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह ने सुबह सात बजे से रात्रि आठ बजे तक खनन लदे वाहनों पर नो एंट्री का आदेश होने के बाद भी मुख्य मार्ग से होकर खनन लदे वाहन बिना रोक-टोक धड़ल्ले से गुजर रहे हैं। जिससे लोगों में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
नगर के लोगों सहित घायल बृजकिशोर के परिजनों ने डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अवनीश कुमार को सौंपा है। ज्ञापन में घायल को मुआवजा, परिवार के सदस्य को नौकरी, खनन के वाहनों पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध सहित कई मांगें रखीं गईं हैं। उप जिलाधिकारी द्वारा पीड़ित की शासन और प्रशासन से मदद दिलाए जाने के आश्वासन पर लोग शांत हुए।
ये भी पढ़ें- रामपुर : कोतवाली पुलिस ने गो तस्कर के पैर में मारी गोली, अस्पताल में भर्ती
