टोल मांगने पर जेसीबी चालक ने टोल प्लाजा पर की तोड़फोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। हापुड़ में राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर टोल मांगने पर से नाराज जेसीबी चालक ने टोल प्लाजा पर ही तोड़-फोड़ करना शुरू कर दिया। घटना देख हड़कंप मच गया। बवाल बढ़ने पर वह जेसीबी लेकर भागने लगा तो आगे की ओर जा रहे दो बाइक सवारों को भी टक्कर लग गई, जिससे बाइक सवार आंशिक रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर जेसीबी जब्त कर ली है।

हापुड़ के छिजारसी निवासी धीरज मंगलवार की सुबह ठेके पर काम करने के लिए जेसीबी लेकर राजमार्ग संख्या 9 पर जा रहा था। रास्ते में छिजारसी टोल प्लाजा का गेट बंद होने के कारण उसने हार्न बजाया। इस दौरान टोल कर्मी ने उसे टोल अदा करने को कहा। इतने में धीरज इतना नाराज हो गया कि उसने टोल प्लाजा पर ही तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। घटना के देख टोल कर्मी दौड़े-दौड़े आए और उसे रोकने लगे। इतने में वह गेट तोड़ते हुए भागने लगा। इसी बीच आगे की ओर जा रहे दो बाइक सवार भी जेसीबी की टक्कर लगने के कारण आंशिक रूप से घायल हो गए। जेसीबी के कुछ आगे निकलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और जेसीबी रुकवाकर धीरज को गिरफ्तार कर लिया। हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि टोल पर तोड़फोड़ करने वाले आरोपी चालक धीरज को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं जेसीबी मालिक की तहरीर पर आरोपी धीरज के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही जेसीबी को भी जब्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी चालक शराब के नशे में था।

ये भी पढ़ें -कुर्बानी की तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर न डाली जाएं :खालिद रशीद

संबंधित समाचार