बाराबंकीः Swavalamban Yojana से खुलेंगे 42 एग्री जंक्शन, प्रशिक्षण के दौरान दी जाएगी धनराशि

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

प्रदेश सरकार द्वारा कृषि स्नातक युवाओं को रोजगार देने के लिए एग्री जंक्शन खोला जा रहा है। इसके लिए आवेदर शुरू हो गए हैं, जो 15 जुलाई तक होंगे।

बाराबंकी, अमृत विचारः जिले में कृषि स्नातक युवाओं को गांव में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार की स्वावलंबन योजना के तहत 42 एग्री जंक्शन (Agri Junction) केंद्र खोले जाएंगे। इसमें स्नातकों को उद्यम स्थापित करने के लिए सरकार मदद देगी। उप कृषि निदेशक के अनुसार जिले के सभी ब्लॉकों में केंद्र खोलने की तैयारी की गई है। यही नहीं 13 दिनों के प्रशिक्षण के साथ लाभार्थी को प्रतिदिन के हिसाब से चार सौ रुपये भी दिए जाएंगे।
शासन से जिले में एग्री जंक्शन केंद्र खोले जाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए अब अभ्यर्थियों का चयन किए जाने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। लाभार्थियों के चयन के बाद उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में बताया जाएगा कि किस फसल में कितना फर्टिलाइजर, दवा और बीज पड़ेगा। योजना युवाओं को रोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने वाली है। बैंक से पांच लाख रुपये ऋण की भी सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही मार्जिन मनी के रूप में एक लाख रुपये स्वयं देना होगा, लेकिन बैंक से ऋण स्वीकृति कराने की जिम्मेदारी लाभार्थी की ही होगी।
उप कृषि निदेशक श्रवण कुमार ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए पहले अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा और उसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को लाइसेंस जारी किए जाएंगे। प्रदेश सरकार की प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलंबन योजना का उद्देश्य किसानों को फसल उत्पादों के लिए कृषि केंद्र यानी एग्री जंक्शन के बैनर तले समस्त सुविधाएं वन स्टाप शॉप के माध्यम से उपलब्ध कराने का है। इससे किसानों को न सिर्फ कृषि संबंधी जरूरतों के लिए केवल एक ही स्थान पर जाना पड़ेगा, बल्कि बेरोजगार कृषि स्नातकों को भी रोजगार का अवसर मिल सकेगा। जंक्शन केंद्र खोलने के लिए संबंधितों को 15 जुलाई तक उप निदेशक कार्यालय में प्रपत्रों के साथ आवेदन करना होगा।

यह भी पढ़ेः 13 से 20 जून तक होगी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा, 4 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने किया है ऑनलाइन आवेदन

संबंधित समाचार