मुरादाबाद: बर्थडे पार्टी से दोस्त के साथ लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। कटघर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात में युवक की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है आदर्श नगर बाल्मीकि बस्ती निवासी युवक हर्ष एक बर्थडे पार्टी से अपने दोस्त के साथ लौट रहा था। रास्ते में जोशियाना मोहल्ले में कुछ लोगों ने उसे रोक लिया और उसके साथ गाली-गलौज कर गोली मार दी। हर्ष पुत्र गुड्डू अपने दो भाइयों में छोटा था। 

मृतक के भाई तुषार ने बताया कि हर्ष का झगड़ा तीन-चार महीने पहले आरोपी से हुआ था। उसके बाद मामला शांत हो गया था लेकिन, बुधवार रात में आरोपियों ने फिर से उसपर हमला बोला और उसे जान से मार दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। फिलहाल मृतक के शव को मोर्चरी में रखा गया है।

ये भी पढ़ें- मुरादाबाद: इमाम की हत्या के दूसरे दिन भी पुलिस खाली हाथ, अभियुक्तों की पहचान तक नहीं 

संबंधित समाचार