बकरा मंडी में उमड़ने लगी खरीददारों की भीड़, लखनऊ के अदनान ने खरीदा 1.60 लाख में बकरा

बकरा मंडी में उमड़ने लगी खरीददारों की भीड़, लखनऊ के अदनान ने खरीदा 1.60 लाख में बकरा

बाराबंकी, अमृत विचार: ईद-उल-अजहा (बकरीद) की तैयारी तेजी से शुरू हो चुकी है। हज के लिए जहां यात्रियों का जत्था रवाना हो चुका है, तो वहीं दूसरी ओर अब शहरवासी कुर्बानी की तैयारियों में जुट गए हैं। जिले में लगने वाले बकरा मंडियों में कुर्बानी के लिए बकरों की खरीददारी तेज हो गई है। सस्ते और अच्छे बकरों की चाह में लोगों ने गांवों की दौड़ भी लगानी शुरू कर दी है। फतेहपुर कस्बे में तो लगने वाली साप्ताहिकी बकरामंडी में दिलशाद का एक जोड़ी बकरा एक लाख 60 हजार रुपये की कीमत में बिका।

कुर्बानी 17 जून से शुरू
जिले भर में बकरीद के पर्व को लेकर बकरों को खरीदने के लिए लोग बकरामंडी पहुंच रहे हैं। सस्ते और अच्छे बकरों को देखकर कर पसंद आने पर खरीदने के लिए एडवांस में पैसे भी दे रहे हैं। बकरीद में कुर्बानी का सिलसिला 17 जून से शुरू हो जाएगा। बताते चले कि ईद-उल-अजहा हजरत इब्राहिम की अजीम कुर्बानी की याद में मनाया जाता है। दुनिया भर में लोग इसे काफी उत्साह के साथ मनाते हैं। साहबे हैसियत व्यक्ति पर कुर्बानी का फर्ज है। अपने साप्ताहिक अवकाश या छुट्टियों में जाकर लोग बकरों को पसंद कर रहे हैं। 

जगह-जगह से आ रहे लोग
बकरे के व्यापारी छुटक्नने की मानें तो बाजारों में अब बकरों को खरीद के लिए रोका जाने लगा है। बस बाजार की मांग के हिसाब से ही बकरे लाए जा रहे हैं। बाकी कुर्बानी के बाजार के लिए रखे गए हैं। कुछ दिन बाद इन्हीं बकरों के अच्छे दाम मिलने लगेंगे। बकरीद पर्व को लेकर जिले के फतेहपुर, रामनगर, रामसनेहीघाट, हैदरगढ़ और सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्रों में लगने वाली बकरामंडियों में खरीददारों की भीड़ देखी जा रही है। 

यह भी पढ़ेः योग दिवस को लेकर तैयारियां तेज, मॉल में योग संबंधित बनेंगे सेल्फी प्वांइट

ताजा समाचार

Unnao News: एसपी ऑफिस के पास फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल, अन्य फरार
उन्नाव में बीयर फैक्ट्री में खौलते पानी की चपेट में आने से झुलसे दो श्रमिक: फैक्ट्री प्रबंधन से आक्रोशित हुए परिजन
डाॅ. प्रवीन कटियार को उत्तर प्रदेश डायबिटीज एसोसिएशन ने अवार्ड फेलोशिप दी
Bareilly: मनौना में युवक की बेरहमी से हत्या, पत्थर से कुचल दिया सिर
Video: बहराइच में ATS की बड़ी कार्रवाई: बस से उतारकर दो संदिग्ध लोगों को ले गए साथ, जानें मामला
300 जोड़ों के हाथ पीले कराने में खर्च होंगे 1.53 करोड़: Unnao में 12 नवंबर को होगा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह