प्रयागराज: ट्रकों के विवाद में चली ताबड़तोड़ गोलियां, मौके पर मिले खोखे

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

पदम इनक्लेव अपार्टमेंट गेट के सामने हुई घटना से दहशत

अमृत विचार, नैनी, प्रयागराज। कोतवाली नैनी अंतर्गत रीवा राजमार्ग स्थित डांडी बाजार में पदम इनक्लेव अपार्टमेंट के सामने गुरुवार को कार सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ आठ राउंड गोली चला दी। गोलियों की तड़तडाहट से आस-पास के लोग दहशत में आ गये। जिसके बाद अपार्टमेंट के कुछ लोग निकले और कार पर डंडा और ईंट चलाने लगे। इससे कार सवार फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकले। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और काफी देर तक छानबीन की। इसके बाद पुलिस ने एक फ़ार्च्युनर कार कब्जे में लेकर घटना की जांच कर रही है। 

जानकारी के मुताबिक झूंसी के रहने वाले प्रदीप कुमार पाण्डेय ट्रांसपोटर है। वहीं शिवकुटी के रहने वाले रेहान खान से उनकी पुरानी अदावत चल रही है। आरोप है कि चाक़घाट रीवा के कुछ लोगो के साथ रेहान ने प्रदीप पाण्डेय के मुंशी प्रदीप जायसवाल को नैनी स्थित बैद्यनाथ कंपनी के सामने रोककर मारा पीटा था। इससे पहले प्रदीप पाण्डेय से रंगदारी मांगी जा रही थी। इस मामले में प्रदीप अपनी फ़ार्च्युनर कार से पदम इन्क्लेव जानकारी देने के लिए गये हुए थे। उस दौरान कार सवार कुछ लोगो ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरु कर दिया।  जिसके बाद प्रदीप अपनी जान बचाते हुए वहां से भाग निकले। पीड़ित ने मामले पदम रेहान, मोनू और आशुतोष के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। इंस्पेक्टर नैनी का कहना है कि मामले में शिकायत मिली है। जांच की जा रही है।

WhatsApp Image 2024-06-13 at 13.55.46_646f3514

इस मामले में डीसीपी यमुना नगर श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने बताया कि गोली चलने की सूचना आई थी, लेकिन अभी कंफर्म नही हैं कि गोली चली है या नहीं। दो पक्षों के ट्रक का विवाद है। क्या मामला है पता किया जा रहा है। एक पक्ष के घर पदम इनक्लेव के पास मारपीट की सूचना आई है। कांच तोड़े गए हैं। अभी पता लगाया जा रहा है। दोनो पक्षों की ओर से तहरीर दी गयी है। कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- प्रयागराज: बिजली चोरों ने उड़ाई ईमानदार उपभोक्ताओं की नींद, ट्रिपिंग-लो वोल्टेज से जगराता के लिए मजबूर हैं लोग

संबंधित समाचार