Olx पर बेचने के लिए डाली JCB, ठग लिए 14 लाख, जाने क्या है मामला...
सुलतानपुर, अमृत विचार। सोशल साइट olx पर जेसीबी बेचने की पोस्ट देख खरीदार ने विक्रेता से संपर्क किया। बताए स्थल पर पहुंच जेसीबी देख खरीदने की बात कही। बात बन जाने पर विक्रेता के खाते में 14 लाख़ आरटीजीएस कर दिया। जब जेसीबी लेने पहुंचा तो न जेसीबी मिली न विक्रेता। ठगी का एहसास होने पर साइबर थाने में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघीताली निवासी राम नरेश ने साइबर क्राइम पुलिस सुलतानपुर को तहरीर दी है। राम नरेश ने बताया कि 27 मई को olx पर बिक्री के लिए जेसीबी देखा जिसमे संपर्क नंबर भी था। नंबर पर कॉल करने पर जेसीबी विक्रेता ने उसे कादीपुर जेसीबी देखने के लिए बुलाया। वह अपने भतीजे आनंद सिंह पटेल के साथ जेसीबी देख 19 लाख रुपए में तय कर लिया। 11जून को फोन आया कि जेसीबी लेना हो तो ले लीजिए नहीं तो किसी और को बेच देंगे। पैसा व्यवस्था करने की बात कही तो विक्रेता ने खाता नंबर दिया कहा जितना व्यवस्था हो दे दीजिए। दिए गए खाते पर 14 लाख़ आरटीजीएस कर दिया जब जेसीबी लेने वह कादीपुर पहुंचा तो न जे सी बी मिली न विक्रेता नंबर भी बंद जा रहा था। साइबर क्राइम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि तहरीर पर खाताधारी हिमकर सिंह पता अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी साहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें -लखनऊ में महिला चोरों के गैंग ने स्वास्थ्य अधिकारी के घर लाखों की चोरी को दिया अंजाम
