Kannauj Murder: वृद्ध की हत्या कर काली नदी में फेंका शव...परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कन्नौज में वृद्ध की हत्या कर काली नदी में फेंका शव

कन्नौज, अमृत विचार। घर से मवेशी चराने गए वृद्ध का शव काली नदी के पानी में उतराता मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस को तहरीर दी है। उनका आरोप है कि रंजिश के चलते हत्या करने के बाद शव को नदी में फेंक दिया गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है। शव को नदी के पानी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। 

सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तहसीपुर निवासी 60 वर्षीय शिवप्रकाश पुत्र बाबूराम गुरुवार को मवेशी चराने के लिए काली नदी की तलहटी की तरफ गए थे। देर शाम तक वह लौटकर नहीं आए तो परिजनों को चिंता हुई। देर रात तक परिजन व रिश्तेदार उनकी खोजबीन करते रहे, लेकिन कहीं पता नहीं चला। शुक्रवार सुबह शिवप्रकाश का शव काली नदी के पानी में उतराता मिला। जानकारी मिलते ही नदी के तट पर परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ लग गई। 

घटना से परिजनों में चीख-पुकार मच गई। जानकारी पाकर सीओ सिटी कमलेश कुमार व प्रभारी निरीक्षक दिग्विजय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकलवाया तो शरीर पर कुछ चोटों के निशान प्रतीत हुए। बेअ अंकित व अर्पित ने हत्या के बाद शव को नदी में फेंकने का आरोप लगाया है, लेकिन किसी का नाम नहीं बता रहे हैं। उनका कहना है कि गांव में रंजिश चल रही है, जिसके कारण पिता की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया गया। 

शिवप्रकाश के परिवार में पत्नी गुड्डी देवी के अलावा तीन संताने हैं, जिनमें बड़े बेटे अंकित व बेटी संध्या की शादी हो चुकी है। सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया कि परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं, जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Auraiya News: रेलवे ट्रैक पर तकनीकी खराबी होने से रोकी गई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन...होम सिग्नल पर बीस मिनट खड़ी रही

संबंधित समाचार