बहराइच में 50 हजार के इनामी अपराधी को एसओजी और पुलिस ने पकड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। कैसरगंज कोतवाली और एसओजी की टीम ने चार माह से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसके विरुद्ध साक्ष्य छिपाने समेत कई धाराओं में केस दर्ज है।

कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी छह वर्षीय बालिका की फरवरी माह में दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी राजेश कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। राजेश कुमार वर्मा को बीते दिनों कोर्ट की ओर से मृत्यदंड की सजा दी गई थी। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि बालिका से दुष्कर्म के मामले में मुख्य आरोपी का भाई कल्लू ने साक्ष्य छिपाने और अपराध करने में सहयोग किया था। घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था जिस पर डीआईजी ने 50000 का इनाम घोषित की थी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को एसओजी और कैसरगंज पुलिस को क्षेत्र के मोड़ पर कल्लू के होने की जानकारी मिली। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी के विरुद्ध गैंगस्टर समेत नौ धाराओं में केस दर्ज है। एसपी ने बताया कि आरोपी लखनऊ, बाराबंकी में पुलिस से बचने के लिए शरण ले चुका है। इस दौरान प्रशिक्षु सीओ, कोतवाल राजनाथ सिंह, एसओजी प्रभारी अनुज कुमार त्रिपाठी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -श्रावस्ती: लड़की की विदाई को लेकर दो पक्षों में विवाद, 6 घायल-सभी को थाने ले गई पुलिस

संबंधित समाचार