ED ने पूर्व एमएलसी मोहम्मद इकबाल की जब्त की 121 एकड़ जमीन, अवैध खनन को लेकर हुई कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सहारनपुर, अमृत विचार। प्रवर्तन निदेशलय ने बहुजन समाज पार्टी के पूर्व एमएलसी मोहम्मद इकबाल पर बड़ी कार्रवाई की है। अवैध खनन से जुड़े मामले में  प्रवर्तन निदेशालय ने मोहम्मद इकबाल की ग्लोकल यूनिवर्सिटी की 121 एकड़ जमीन और सभी भवनों को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि जब्त की गई संपत्ति का मूल्य तकरीबन  4,440 करोड़ रुपये है। 

बता दें कि पूर्व एमएलसी से जुड़े कई मामलों में सीबीआई समेत कई केंद्रीय एजेंसियां जांच कर रही हैं। बसपा सरकार में हुए बहुचर्चित चीनी मिल घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय इकबाल के विरुद्ध जांच कर रहा है। इस मामले में साल 2021 में पूर्व एमएलसी की 1097 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। 

प्रवर्तन निदेशालय के तरफ से कहा गया है कि मोहम्मद इकबाल ने साल 2010 से 2012 के मध्य सहारनपुर व उसके आसपास अवैध खनन से 500 करोड़ रुपये से अधिक रुपये जुटाए थे। बाद में इस आय को उसने ग्लोकल यूनिवर्सिटी में निवेश किया था। प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार अब्दुल वहीद एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से मोहम्मद इकबाल ने इस जमीन को खरीदा था और इस पर यूनिवर्सिटी का निर्माण कराया था। 

प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के अनुसार, मोहम्मद इकबाल इस फरार है और उसके दुबई भागने की आशंका है। उसके चार बेटे व भाई अलग-अलग मामलों में जेल में बंद हैं।  जिस अब्दुल वहीद एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने यूनिवर्सिटी का निर्माण कराया था उसका चेयरमैन मोहम्मद इकबाल ही था। इस मामले की जाँच 10 वर्ष साल पहले सीबीआई ने शुरू की थी। अवैध खनन के मामले में पट्टा धारक महमूद अली, दिलशाद, मुहम्मद इनाम, महबूब आलम (अब मृत), नसीम अहमद, अमित जैन, नरेंद्र कुमार जैन, विकास अग्रवाल, मुहम्मद इकबाल का बेटा मुहम्मद वाजिद, मुकेश जैन, पुनीत जैन को आरोपित बनाया गया है।  

ये भी पढ़ें -अयोध्या: यहां तो मजाक बना दिया है जनसुनवाई और एंटी भू माफिया पोर्टल

संबंधित समाचार