पीलीभीत: नगरपालिका चेयरमैन के खिलाफ सपाइयों ने भी खोला मोर्चा, बोले- शासन कराए जांच...शहरवासी परेशान
पीलीभीत, अमृत विचार। नगर पालिका में चल रही खींचतान पर अब समाजवादी पार्टी ने भी चेयरमैन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिला कार्यालय पर हुई बैठक में सपा जिलाध्यक्ष ने चेयरमैन पति पर अध्यक्ष पद के कार्यों को करने का आरोप लगाते हुए शासन से जांच कराने की मांग की है।
शहर के नकटादाना चौराहा स्थित जिला कार्यालय पर शनिवार को हुई बैठक में नगर पालिका क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं पर चर्चा की गई। जिसमें शहर में भीषण गंदगी, बेमौसम नालों की खुदाई से आवागमन अवरुद्ध होने, सड़कों पर फैली नाले की सिल्ट, पेयजल समस्या समेत पालिका में भ्रष्टाचार व्याप्त होने का आरोप लगाते हुए आक्रोश व्यक्त किया गया।
सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने कहा कि पीलीभीत शहरी क्षेत्र की नगर पालिका भ्रष्टाचार में आकंठ लिप्त है। जिससे नगरीय क्षेत्र की जनता बुरी तरह उत्पीड़ित है। बिना सुविधा शुल्क के कोई कार्य करने को तैयार नहीं है।
अनाधिकृत रूप से कार्यों का निष्पादन करने और कर्मचारी का उत्पीड़न करने का भी आरोप लगाया। बैठक में प्रदेश सचिव असलम जावेद अंसारी, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा कट्टर, जिला महासचिव नफीस अहमद अंसारी, जिला प्रवक्ता अमित पाठक एडवोकेट, जिला सचिव कमलेश कुमार पाल, अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष ज्योति प्रकाश शुक्ला, आशीष चौहान, दिनेश वर्मा, साहिल नूर, प्रभात विश्वास, हरगोविंद गंगवार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: बाबू को चाहिए अपना कमीशन, इसलिए मां-बेटी के समूह को नहीं भेजी धनराशि...बोला- कहीं भी चले जाओ नहीं होगा काम
