गाजियाबाद में भीषण सड़क हादसा, टैंकर से भिड़ा ट्रक, चार की मौत-18 घायल
गाजियाबाद, अमृत विचार। गाजियाबाद में भीषण सड़क हादसा हुआ है। पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर हुए इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि 18 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल ले जाय गया है। बताया जा रहा है कि मुरादनगर इलाके में एक तेज रफ़्तार ट्रक सड़क पर खड़े टैंकर से भिड़ गया। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क हादसे के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने सभी को बाहर निकला और अस्पताल भेजा है। अभी घायलों की पहचान की जा रही है, बताया जा रहा है कि ट्रक में मजदूर सवार थे।
ये भी पढ़ें - बकरीद को लेकर ईदगाह में नमाज की तैयारी पूरी, लखनऊ में लागू रहेगा ट्रैफिक डाइवर्जन
