आम तोड़ने के दौरान गिर कर घायल हुआ किशोर, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। पेड़ पर चढ़ा किशोर आम तोड़ रहा था,उसी बीच वह नीचे गिर कर ज़ख्मी हो गया। आनन-फानन पहले उसे सीएचसी ले जाया गया,जहां से मेडिकल कालेज भेजा गया,वहां से उसे लखनऊ के लिए रिफर कर दिया गया,लखनऊ ले जाने के दौरान उसकी रास्तें में ही मौत हो गई। इसकी खबर सुनते ही उसके घर-परिवार में कोहराम मच गया।

बताया गया है कि टड़ियावां थाने के गांव झामुझाला मजरा नेवादा निवासी राम लड़ैते गौतम का 12 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार गौतम शनिवार की सुबह 10 बजे गांव के बाहर आम के बाग में पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहा था,उसी बीच अचानक रंजीत नीचे गिर कर बुरी तरह से ज़ख्मी हो गया। इसका पता होते ही गांव वाले दौड़ पड़े। उसके घर वाले भी पहुंचें और ज़ख्मी किशोर को उठा कर टड़ियावां सीएचसी पहुंचें,जहां के डाक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज ले जाने की सलाह दी। रंजीत को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया,लेकिन सारा दिन बीत गया,लेकिन उसमें कोई बदलाव न होता देख कर वहां के डाक्टरों ने उसे लखनऊ के लिए रिफर कर दिया गया।उसे लखनऊ ले जाया जा रहा था,उसी बीच रास्तें मेऔ मलिहाबाद पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। रंजीत की मौत की खबर सुनते ही उसके घर-परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए हादसे की जांच शुरु कर दी है।

ये भी पढ़ें -पुलिस और अंतर्जनपदीय चोरों से हुई मुठभेड़: दो चोरों के लगी गोली,एक एसआई व दो कांस्टेबल जख्मी

संबंधित समाचार