Kanpur: कल आखिरी बार तीनों शैतानों को 7-7 कंकरी मारेंगे हज आजमीन, कुर्बानी कराने, सिर के बाल बनवाने समेत कई अरकान पूरे

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। अब वह दिन दूर नहीं है जब लाखों लोगों का ख्वाब पूरा हो जाएगा। ऐसी मान्यता है कि हाजी के सारे गुनाह अल्लाह माफ कर देता है। हज करने के बाद इंसान ऐसे हो जाता है जैसे फरिश्ता या ये कहें कि अभी अभी इसने दुनिया में कदम रखा है। 
 
यही कारण है कि मक्का में लाखों हज आजमीन हज के अरकान अदा करने में तीन दिन से जुटे हैं। रविवार को बड़े शैतान को कंकरी मारी गई थी। अब सोमवार को मीना में आखिरी बार मीना में तीनों शैतानों को 7-7 कंकरी मारेंगे। 

हज आजमीन के लिए रविवार का दिन बहुत महत्वपूर्ण रहा। आजमीन ने कुर्बानी कराई, सिर के बाल कटवाए और खान-ए-काबा का तवआफ (परिक्रमा) भी की। हज कमेटी के मास्टर ट्रेनर हाजी शारिक अलवी ने बताया कि सोमवार को दोपहर 12 बजे के बाद आजमीन तीनों शैतानों को कंकरी मारेंगे और उसके बाद अपने खेमों में चले जाएंगे। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: कारगिल पार्क के पास युवक ने स्पोर्टस बाइक से किया स्टंट, राहगीर बनाते रहे वीडियो, नदारद दिखे पुलिसकर्मी

 

संबंधित समाचार