Unnao News: उन्नाव स्टेशन में कब मिलेगा यात्रियों को सुविधाओं का ‘अमृत’...जमीन पर लेटने को मजबूर यात्री
विभागीय अफसर शिलान्यास के साल भर बाद भी नहीं शुरू करा सके अमृत स्टेशन का निर्माण
उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव अमृत स्टेशन के शिलांयास अवसर पर बीते साल पीएम नरेंद्र मोदी ने रेल यात्रियों को मुहैया कराई जाने वाली सुविधाएं गिनाई थीं, लेकिन वास्तव में यात्री सुविधाओं का अमृत रेल यात्रा करने वालों को अब तक नसीब नहीं हो सका है। दिव्यांग व बुजुर्ग यात्रियों को प्लेटफार्म नंबर-एक सहित अन्य प्लेटफार्मों तक पहुंचना मुश्किल होता है।
वहीं करीब सवा सौ पुरानी इमारत की छत टपकने पर स्टाफ को काम करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यही नहीं वातानुकूलित कोच से सफर करने वाले यात्रियों को प्रतीक्षालय में कूलर तक नसीब नहीं रहता है। इसके बावजूद अफसर स्वीकृत कार्य शुरू कराने की सुध नहीं ले रहे हैं।
बता दें पिछले वर्ष दूसरी छमाही के शुरू में ही बड़ा कार्यक्रम आयोजित कराते हुए रेल प्रशासन ने सांसद डा. साक्षी महाराज से शिलांयास पट रखवाया था। पीएम ने कार्यक्रम में शामिल लोगों को दिल्ली से वर्चुअली संबोधित करते हुए रेल यात्रियों को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाएं गिनाई थी। लोगों को उम्मीद थी कि वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव होने तक आधा-अधूरा अमृत स्टेशन का निर्माण पूरा हो जाएगा, लेकिन अभी नवनिर्माण की एक ईंट भी नहीं रखी जा सकी है।
हालांकि अभियंताओं ने काम शुरू कराने के नाम पर स्टेशन परिसर में बने कुछ आवास जरूर ध्वस्त कराए हैं। स्टेशन में वातानुकूलित कोच से सफर करने वालों को आम यात्रियों के साथ प्लेटफार्म पर ही ट्रेन की प्रतीक्षा करनी पड़ती है, क्योंकि प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय में कूलर सहित अन्य सुविधाओं का अभाव है। वहीं दिव्यांग व बुजुर्ग यात्रियों को सीढ़ियां चढ़कर दो या तीन नंबर प्लेटफार्म तक आवागमन करना टेढ़ी खीर साबित होता है। यही नहीं प्लेटफार्म नंबर एक पर संचालित विभिन्न कार्यालयों की छत बारिश के दिनों में टपकती रहती हैं।
इससे यहां काम निपटाने में रेलकर्मियों को काफी मुश्किल होती है। वैसे तो दो व तीन नंबर प्लेटफार्म पर भी पर्याप्त यात्री शेड नहीं है, लेकिन प्लेटफार्म नंबर पांच पर बालामऊ रेल रूट की यात्री गाड़ियों से आवागमन करने वालों को जबर्दस्त गर्मी में भी धूप में तपना पड़ता है। हालांकि शिलांयास के समय रेल अधिकारियों ने अमृत स्टेशन के तौर पर विकसित होने पर यात्रियों को वातानुकूलित प्रतीक्षालय, एक्सलेटर (विद्युत चलित सीढ़ियां) सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराए जाने का दावा किया था।
ये भी पढ़ें- Kanpur News: ट्रैफिक सिपाही का वीडियो बनाने पर TSI ने दी धमकी...DCP बोले- दोनों के लिए जाएंगे बयान
