पीलीभीत: कुर्बानी के बाद सड़क पर खून देख जुटी भीड़, पुलिस ने पहुंचकर कराई सफाई, फोर्स तैनात...जानिए पूरा मामला  

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पीलीभीत, अमृत विचार: कुर्बानी के बाद सड़क पर खून पड़ा होने से मोहल्ला डालचंद और बेनी चौधरी में तनाव के हालात बन गए। घटना मंगलवार सुबह की है। इसकी सूचना मिलने पर कुछ संगठनों से जुड़े लोग मौके पर पहुंच गए और नाराजगी जताई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए निजी कर्मचारियों को लगाकर साफ सफाई कराई। दोनों पक्षों के लोगों से वार्ता कर शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की। जिससे मामला निपटाया जा सका।

वहीं, मामले को लेकर नगर पालिका के कर्मचारियों की लापरवाही भी उजागर हुई है। पालिका के अधिकारियों की मानें तो कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। इसके बावजूद लापरवाही बरती गई। फिलहाल मिश्रित आबादी क्षेत्र होने की वजह से पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। कोतवाल नरेश त्यागी ने बताया कि किसी तरह का तनाव नहीं है। शांति व्यवस्था को लेकर एहतियातन फोर्स तैनात की गई है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: ग्राम प्रधान समेत पांच पर गैंगस्टर एक्ट की FIR, गिरोह बनाकर मारपीट और लूटपाट करने का आरोप...जानिए पूरा मामला 

संबंधित समाचार