श्रावस्तीः चोरी के ट्रैक्टर खरीदना पड़ा भारी, हुआ गिरफ्तार
श्रावस्ती, अमृत विचार: सिरसिया थाना क्षेत्र के जोखवा बाजार के पास चोरी हुए ट्रैक्टर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। दरअसल मय पुलिस ने एक टीम का गठन कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान वीपेन्द्र कुमार यादव और उनकी टीम को जोखवा बाजार से चोरी के ट्रैक्टर के संबंध में सूचना मिली। जिसके आधार पर राप्ती मुख्य नहर पुल से अभियुक्त माघवेन्द्र प्रताप उर्फ बाबू निवासी कोयलहवा को चोरी के ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया। इसकी शिकायत थाना सिरसिया पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
पूछताछ के दौरान माघवेन्द्र प्रताप ने बताया कि यह ट्रैक्टर उसने आठ महीने पहले छम्मी पुत्र छब्बन निवासी मथुरा बाजार थाना ललिया जनपद बलरामपुर से मेराज नाम के एक युवक से 60 हजार में खरीदा था। मेराज विजयपुर केसरगंज थाना जनपद बहराइच से था। जो इस समय में जेल में है। थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच से सम्पर्क किया गया तो पता चला कि बरामद ट्रैक्टर के चोरी का अभियोग पंजीकृत है।
यह भी पढ़ेः कोयला लदा ट्रैक्टर-ट्रॉली से गिरा मजदूर,पहिया से कुचलकर मौत