International Yoga Day 2024: मंत्री अनिल राजभर ने किया 10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ, कहा- भारत के विशाल परंपरा और संस्कृति को पूरी दुनिया ने स्वीकार किया

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पीएम मोदी के प्रयास से आज पूरी दुनिया में बज रहा योग का डंका- मंत्री राजभर

गोंडा, अमृत विचार। जिले के पीएसी ग्राउंड पर शुक्रवार को दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया प्रदेश के कैबिनेट व जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने सामूहिक योग कार्यक्रम में प्रतिभा कर योग दिवस का शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के प्रयास से आज पूरी दुनिया में योग का डंका बज रहा है। धरती जल और आकाश में एक साथ योग किया जा रहा है और भारत की विशाल परंपरा और संस्कृति को पूरी दुनिया ने स्वीकार किया है।

cats

पीएसी ग्राउंड पर आयोजित दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग कार्यक्रम में मंत्री अनिल राजभर, स्कूली शिक्षा महानिदेशक व जिले की नोडल अफसर कंचन वर्मा, डीएम नेहा शर्मा, सीडीओ एम अरुन्मौलि, डीआईजी देवी पाटन मंडल अमरेंद्र प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, पीएसी के जिला कमांडेंट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद यादव, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर अरुण कुमार कुरील समेत जिले के सभी अधिकारियों व जिले के संभ्रांतजनों ने योग किया।

5

योग प्रशिक्षक आदर्श मिश्र ने योग का लाभ बताते हुए सभी को प्राणायाम, ताड़ासन, वृक्षासन, भुजंगासन, शीतली भ्रामरी, सहित विभिन्न तरह के आसनों का विधिवत अभ्यास कराया। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने जिला प्रशासन की तरफ से विकास कार्यों की उपलब्धियां को लेकर तैयार कराई गई गोंडा ट्रांसफॉर्मिंग पुस्तक का विमोचन भी किया। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने प्रभारी मंत्री को मोमेंटो भेंट कर उनका स्वागत किया।

9

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार जानकी शरण द्विवेदी ने किया। इस मौके पर एडीएम चंद्रशेखर, नगर पालिका परिषद ईओ संजय सिंह, लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.आर के पांडेय , डीपीएम आयूष अमित कुमार सिंह, एमडीएम जिला समन्वयक‌ गणेश गुप्ता,एससीपीएम कालेज की चेयरपर्सन अलका पांडेय, निदेशक धीरज दूबे समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-International Yoga Day 2024: शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए शहर से लेकर गांवों तक लोगों ने किया योग, बताये गए इसके महत्व

संबंधित समाचार