देहरादून: आज फिर इन जगहों के लिए तेज बारिश और आंधी का अलर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

देहरादून, अमृत विचार। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से आज फिर अलर्ट जारी किया गया है जिनमें उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले शामिल हैं। इन क्षेत्रों में झोंकेदार हवाओं के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है और येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने के साथ तेज बारिश के आसार हैं। करीब दो महीने तक प्रचंड गर्मी से परेशान दूनवासियों ने बीते बुधवार को हुई बारिश के बाद राहत की सांस ली।

बारिश का असर बृहस्पतिवार को भी दिखा। जिसके चलते दून का तापमान सामान्य के करीब पहुंच 35.7 डिग्री पहुंच गया। जबकि रात का न्यूनतम तापमान दो डिग्री कमी के 21.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं तापमान की बात करें तो देहरादून का अधिकतम तापमान 35.3 और न्यूनतम 21.8 रहा जबकि पंतनगर का 37.1 - 24.6, मुक्तेश्वर का  24.3 - 1 2.9, नई टिहरी का 26.4 - 14.0 रहा।

संबंधित समाचार