Kanpur Crime: कचहरी आओ- जूतों से मारते हैं तुम्हें...आरोपी ने दरोगा को दी धमकी, कार्रवाई से नाराज था
नरवल थाने में तैनात दरोगा का मामला, रिपोर्ट
कानपुर, अमृत विचार। कमिश्नरेट के थाना नरवल से एक दरोगा के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। जहां तैनात दरोगा ने एक युवक पर शांतिभंग में कार्रवाई की। इस पर आरोपी ने उन्हें धमकी दे डाली। आरोपी ने दरोगा को जूतों से मारने तक की बात कही। जिस पर दरोगा ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
नरवल थाने में तैनात दरोगा लक्ष्मण के अनुसार कुछ दिन पहले उन्होंने सवायजपुर गांव निवासी राधेलाल के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की थी। 17 जून को एक नंबर से दोपहर 2 बजे करीब फोन आया। बात कर रहे युवक ने खुद को सत्यम दीक्षित बताया और गाली-गलौज करते हुए धमकी दी। आरोप है, कि आरोपी ने कहा कि कचहरी आओ जूतों से मारते हैं तुम्हें। इसके साथ ही आरोपी ने अनावश्यक दबाव बनाना चाहा।
दरोगा के अनुसार इससे उसके मान सम्मान को ठेस पहुंची है। आरोपी कुछ भी करने की धमकी दे चुका है। आरोपी के कृत्य से सरकारी कार्य बाधित हुआ है। इस संबंध में नरवल थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया दरोगा की तहरीर पर धमकी, सरकारी कार्य में बाधा व गाली-गलौज संबंधी धारा में रिपोर्ट दर्ज कर जांचकर कार्रवाई की जा रही है।
