लखनऊ लौटे 287 हज यात्री, फूल बरसाकर हुआ स्वागत
लखनऊ, अमृत विचार। हज के सफर से यात्रियों के लौटने का सिलसिला शनिवार से शुरू हो गया। शनिवार को अरब से एक ही फ्लाइट वापस आयी जिसमें 287 हाजी लखनऊ पंहुचे। चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे यात्रियों का स्वागत फूल बरसाकर किया गया। इस दौरान राज्य हज समिति के चेयरमैन मोहसिन रजा मौजूद रहे।

हाजी जैसे ही एयरपोर्ट के बाहर आए तो उनके परिवार वालों ने दौड़कर उन्हें गले लगा लिया और दुआएं लीं। हाजियों के पास दोहरी खुशी थी कि एक तरफ वो हाजी बनकर लौटे थे तो वहीं एक महीने बाद अपने परिवारवालों को सामने देख रहे थे। हाजियों ने बताया कि हज कामयाब रहा लेकिन जैसी गर्मी हज के दौरान देखी वैसी भीषण गर्मी और वहां हुई मौतों के दुखी कर देने वाले नजारे नहीं भुलाए जा सकते हैं।
राज्य हज समिति के सचिव एसपी तिवारी ने बताया कि आज एक उड़ान से 287 हाजी वापस आए हैं। रविवार को तीन उड़ानों से वापसी होगी। पहली फ्लाइट सुबह 10:25 बजे, दूसरी 3:30 बजे और अंतिम 6:45 बजे आएगी। नौ जुलाई तक हर दिन वापसी होगी। 8124 हाजी वापस अपने वतन आएंगे।
ये भी पढ़ें -रेंट एग्रीमेंट के स्टाम्प शुल्क में लाई जाए कमी, किया जाये सरलीकरण :योगी आदित्यनाथ
