हल्द्वानी: लग्जरी कार के चालक ने तोड़ा रोडवेज बस ड्राइवर का दांत

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। कई विवादों से घिरे महंगी कार सवार चालक ने एक बस चालक को कोतवाली के सामने पीट दिया। उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया और बस चालक का दांत तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों का मेडिकल कराया है। कार सवार कार के बस से टकरा जाने से नाराज था, जब वह खुद बस को ओवरटेक कर रहा था।  

गौस मियां बरेली उत्तर प्रदेश निवासी उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में बस चालक है। वह बरेली डिपो की बस यूपी 25 डीटी 6553 शनिवार की शाम हल्द्वानी डिपो से बरेली के यात्रियों को लेकर निकली थी। तिकोनिया से होते हुए बह कोतवाली पहुंची। तभी यूके 04 एन 0021 कार सवार ने बस को गलत दिशा बाईं ओर से ओवरटेक किया।

जिससे कार बस से रगड़ती हुई आगे निकल गई और कार का साइड मिरर भी टूट गया। इसके लिए कार चालक ने बस चालक को आरोप ठहरा दिया और कार को बीच सड़क रोक हंगामा शुरू कर दिया। उसने अपने दोस्तों के साथ बस चालक से गाली-गलौज की और उसे बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। जिससे बस चालक का दांत टूट गया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी को कोतवाली ले आई। पुलिस ने सभी का मेडिकल कराया है। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि मामले में किसी पक्ष की ओर से अभी तहरीर नहीं दी गई है।

  

संबंधित समाचार