छत्तीसगढ़: नक्सलियों के IED विस्फोट में दो जवान शहीद, कई घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बस्तर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के सिलगेर इलाके में रविवार को नक्सलियों ने जवानों के ट्रक पर शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईईडी) विस्फोट किया जिसमें में दो जवान शहीद हो गए जबकि कई अन्य घायल हो गये। जिले के एक पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। सिलगेर इलाके में जवान नक्सलियों के तलाश अभियान पर निकले थे।

 इसी दौरान नक्सलियों ने उनके ट्रक पर आईईडी ब्लास्ट कर दिया। नक्सलियों के इस हमले में दो जवान शहीद हो गए जबकि कई जवान घायल हो गए। घायल जवानों को इलाज के अस्पताल लाया जा रहा है। इधर, नक्सली हमले की सूचना पर अतिरिक्त बल को मौके पर भेजा गया है। इलाके में अब तलाश अभियान तेज कर दिया गया है। 

ये भी पढे़ं- छत्तीसगढ़ में मानसून की पहली बारिश, बिजली गिरने से युवक की मौत

संबंधित समाचार