मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना अयोध्या: जुलाई में बनकर तैयार हो जाएंगी 32 सड़कें

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। रामनगरी के विभिन्न वार्डों में आवागमन के मार्गों को सुगम बनाने व जल निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत 32 सीसी सड़कों/हाॅटमिक्स व इंटरलॉकिंग, आरसीसी नालियों का निर्माण कराया जा रहा है। लगभग 19.97 करोड़ रुपये की लागत से कराए जा रहे निर्माण कार्यों में 17 स्थानों पर कार्य पूरे हो चुके हैं, जबकि 14 स्थानों पर निर्माण कार्य लगभग पूरा होने वाला है। हालांिक बैिसंह गोशाला पर होने वाले निर्माण कार्य को फिलहाल निरस्त कर दिया गया है। 
    
मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अन्तर्गत नगर के विभिन्न क्षेत्रों मे 32 स्थानों पर सीसी सड़कों का सुधार व आरसीसी नालियों/ हाॅटमिक्स, इंटरलॉकिंग का निर्माण होना है। इसके लिए दशरथ कुंड वार्ड में सात, सरदार पटेल वार्ड में तीन, अवैद्य नाथ वार्ड में पांच, सीताकुंड में एक, दर्शन नगर में दो, साकेत नगर में चार, रामचंद्र परमहंस वार्ड में दो, साकेत नगर में तीन, लाला लाजपत राय वार्ड में दो, सरदार भगत सिंह वार्ड में एक, जनौरा वार्ड मे एक, कौशलपुरी में एक, श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में एक, साकेत नगर में दो, शिवनगर में एक सीसी सड़क व आरसीसी नाली का निर्माण होना था।

नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि 17 स्थानों पर निर्माण कार्य शत प्रतिशत पूरा हो चुका है, जबकि 14 स्थानों पर निर्माण कार्य जुलाई माह में पूरा कर लिया जाएगा। निर्माण कार्य पूरा होने से लगभग 14 वार्डों में सड़क व जल निकासी की समस्या समाप्त हो जाएगी।

ये भी पढ़ें -UP में दो और आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, वैभव कृष्णा बने IG आजमगढ़ रेंज

संबंधित समाचार