सुलतानपुर: दो दोस्तों को अज्ञात ने मारी गोली, लखनऊ रेफर-पुलिस को तहरीर का इंतजार  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

दोस्तपुर/ सुलतानपुर, अमृत विचार। निमंत्रण से घर लौटे दोस्त ने दूसरे दोस्त को जब घर छोड़ने जा रहा था तभी तीन अज्ञात लोगों ने रोककर गोली मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेजा। जहां मौजूद चिकित्सको ने मेडिकल कालेज सुलतानपुर रेफर कर दिया। प्रथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज के चिकित्सको ने दोनों को लखनऊ रेफर कर दिया।

स्थानीय थाना क्षेत्र के बेथरा गांव निवासी 22 वर्षीय दीपक कुमार गौतम, छावनी निवासी 17 वर्षीय बृजेश उर्फ माइकल सोमवार को गोपालपुर खुर्द गांव में निमंत्रण में गए थे। भोज के बाद दोनों दोस्त बाइक से बेथरा गांव आए। जहां से दीपक, बृजेश को छोड़ने दोस्तपुर नगर पंचायत छावनी बाइक से जा रहा था। रात करीब साढ़े नौ बजे जैसे ही उनकी बाइक मकरहा खुर्द गांव के समीप नरसिंहपुर मोड़ पर पहुंची तभी तीन अज्ञात लोगों ने रोक कर फायर झोंक दिया। गोली बृजेश के बाएं हथेली को चीरते हुए दीपक के कंधे के नीचे सीने में घुस गई। गोली लगते ही दीपक जमीन पर गिर गया। वहीं, हमलावर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी दोस्तपुर भेजा। जहां मौजूद चिकित्सकों ने राजकीय मेडिकल कालेज सुलतानपुर रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज में मौजूद चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर लखनऊ रेफर कर दिया। 

दोस्तपुर थाना प्रभारी राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है। गोली चलने की बात सामने आई है। घायलों का लखनऊ में इलाज चल रहा है। दोनों घायलों के परिजन घर पर नहीं है, जिसके चलते पूरे घटनाक्रम की जानकारी नहीं मिल पाई है। तहरीर मिलने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। 

ये भी पढ़ें -नवाबगंज नगर पालिका के सीमा विस्तार की कवायद तेज, DM ने मांगी रिपोर्ट

 

संबंधित समाचार