बुलंदशहर में अराजकता फैलाने वाले छह यू टयूबर गिरफ्तार, शाहरुख खान की मूवी पर बना रहे थे रील

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बुलंदशहर, अमृत विचार। जिले की डिबाई पुलिस ने शुक्रवार को हाथों में डंडे लिए एवं शरीर और सिर पर खूननुमा पट्टी बांध कर अराजकता फैलाने वाले छह यू-टयूबर गिरफ्तार कर जेल भेजा। आरोप है कि अपने शरीर व सिर पर खूननुमा पट्टीयां बांध कर हाथो मे डण्डे लेकर बाजार एवं भीड भाड़ वाले क्षेत्र में घूम घूम कर वीडियो रील बना रहे थे। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि आज प्रातः 11बजे छह यूट्यूबर अपने शरीर में सिर पर खूननुमा पट्टियां बांधे तथा हाथों में लंबे-लंबे डंडे लाठी लिए हुए कस्बे के घने व अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में वीडियो बना रहे थे । जिससे आम जन मानस में भय एवं आक्रोश की स्थिति उत्पन्न हो रही थी । जनता की सूचना पर थाना डिबाई पुलिस ने वीडियों बना रहे युवकों को गिरफ्तार कर, उनके विरुद्ध धारा 151/107/116 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने नाम शिवा कुमार,रोबिन कुमार, कुशल कुमार, अंकुश मीना, अमन कुमार सचिन मीणा बताया है। गिरफ्तार सभी युवक बुलंदशहर जनपद के आसपास के गांव के निवासी हैं। 

ये भी पढ़ें -हरदोई: भाइयों के साथ रह रही बहन ने किया सुसाइड, टड़ियावां थाना इलाके का है मामला

संबंधित समाचार