...तो इस वजह से नहीं चल रहा आपका Instagram, भारत में 6500 से ज्यादा रिपोर्ट दर्ज, आप भी कर लें चेक

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

नई दिल्ली। अगर आप भी बार बार इंस्टाग्राम ऑपन कर रहे हैं, तो नहीं कुल रहा या रील्स, वीडियो देखने में दिक्कत आ रही है तो आपको बता दें, ये न सोचें कि मोबाइल में समस्या या नेटवर्क की दिक्कत है। दरअसल, भारत में कई लोगों ने इसकी शिकायत भी कर दी है कि उन्हें इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही है। तो आपको भी साफ कर दें कि आखिर ऐसा क्यों हुआ है या अभी भी कुछ लोगों के साथ हो रहा है।

सर्वर डाउन होने से आई दिक्कत
आपको बता दें, भारत ही नहीं अन्य देशों में इंस्टाग्राम का सर्वर डाउन हो गया है, जिससे यूजर्स काफी परेशान होते दिखे। कई यूजर्स को इंस्टाग्राम न्यूज फीड देखने को नहीं मिल रही तो कइयों को सर्वर कनेक्शन में दिक्कत आ रही थी। कई लोगों ने शिकायत में कहा कि उन्हें वीडियो, रील्स नहीं देखने को मिल रही है।

इन शहरों में हुई दिक्कत, करीब 6500 से ज्यादा शिकायतें
इंस्टाग्राम की समस्या अन्य देशों के साथ साथ भारत में कई जगह देखने को मिली। जयपुर, दिल्ली, अमहदाबाद, मुंबई, लखनऊ हैदराबाद, कोलकात, चेन्नई और बैंगलुरु में भी देखने को मिली। इंस्टाग्राम में दिक्कत आने पर दोपहर 12.02 मिनट पर 6500 से ज्यादा यूजर्स ने इसकी रिपोर्ट दर्ज की।

यह भी पढ़ें- CBI मामले में CM केजरीवाल को बड़ा झटका, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

संबंधित समाचार