ओवर स्पीडिंग : स्ट्रीट डॉग को बचाने के चलते डिवाइडर पर चढ़ी कार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी में लगातार ओवर स्पीडिंग के चलते तमाम हादसे हो रहे हैं। ओवर स्पीडिंग को लेकर पुलिस कोई ठोक कदम नहीं उठा पा रही है। इसी कड़ी में गोमतीनगर विस्तार थाना अंतर्गत जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नंबर दो के समीप रविवार को एक स्ट्रीट डॉग को बचाने के चलते तेज रफ्तार कार रेलिंग तोड़ते हुए डिवाइडर पर चढ़ गई। गंभीर रुप से घायल कार चालक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रभारी निरीक्षक सुधीर अवस्थी के मुताबिक, रविवार को जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नंबर दो के समीप स्ट्रीट डॉग को बचाने के चलते एक कार रेलिंग तोड़ डिवाइडर पर घुस गई। इस दुर्घटना में कार चालक विनीत गंभीर रुप से जख्मी हो गया। दुर्घटना के बाद राहगीरों की भीड़ वहां उमड़ पड़ी। राहगीरों की सूचना पर पुलिस एम्बुलेंस की मदद से कार चालक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।

जहां उसका इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों की मानें तो जनेश्वर मिश्र पार्क से लेकर जी-20 तिराहे तक वाहन चालक ओवर स्पीड़िग में गाड़ियां चलाते हैं। ओवर स्पीडिंग पर लगाम कसने के लिए स्थानीय पुलिस कोई ठोक कदम नहीं उठा पा रही है। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी। जब तक कार चालक कार पर नियंत्रण करता तब तक गाड़ी सड़क किनारे लगी रेलिंग को तोड़ डिवाइडर पर चढ़ गई। 

यह भी पढ़ें:- संदिग्ध हालत में डिलीवरी ब्वॉय की मौत, पुलिस को बगैर सूचना दिए परिजनों ने करा दिया अंतिम संस्कार

संबंधित समाचार