संभल : प्रमोद कृष्णम ने कहा- विपक्ष के कुछ नेता देख रहे थे विश्व कप में भारत की हार का सपना

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

आचार्य बोले कुछ नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर होना चाहते थे हमलावर 

आचार्य प्रमोद कृष्णम

संभल, अमृत विचार। पूर्व कांग्रेस नेता व कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कुछ नेता क्रिकेट विश्वकप में भारत की हार का सपना देख रहे थे। इनकी तैयारी थी कि भारत हारे तो यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर हों।

कल्कि धाम ऐंचोड़ा कंबोह में पत्रकार वार्ता के दौरान आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कुछ नेता नरेंद्र मोदी से इतनी नफरत करते हैं कि मोदी से नफरत करते-करते वह भारत से नफरत करने लगे हैं। तीसरी बार नरेंद्र मोदी  का प्रधानमंत्री बना इस बात का सबूत है कि भारत के हौसले बुलंद हैं, भारत के खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं। अगर नरेंद्र मोदी  की जगह और कोई प्रधानमंत्री होता तो भारत के खिलाड़ियों का मनोबल इतना बढ़ा न होता। जैसे हम क्रिकेट में विश्व विजेता बने हैं वैसे ही हम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व गुरु बनेंगे। 

अयोध्या में भाजपा की हार पर कहा कि भाजपा की हार को अयोध्या की हार समझ लेना गलत है। किसी प्रत्याशी की जीत को अयोध्या की जीत और किसी की हार को अयोध्या की हार कहना गलत है। अयोध्या न कभी हारी है, न कभी हारेगी। अयोध्या हार गई तो सनातन हार जाएगा और सनातन कभी हार नहीं सकता।

ये भी पढ़ें : संभल: प्रथमा बैंक के असिस्टेंट मैनेजर का खून से सना सड़क पर मिला शव, परिवार में मचा कोहराम

 

संबंधित समाचार