Kanpur: अलंकार के तहत सुधर सकते 9 जर्जर स्कूल; शिक्षा विभाग कर रहा इन स्कूलों की सूरत बदलने की तैयारी...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। नए सत्र में शहर के 9 जर्जर स्कूलों की सूरत बदल सकती है। इन स्कूलों के प्रबंधकों को शिक्षा विभाग जुलाई के पहले सप्ताह में बैठक के लिए बुलाएगा। इन स्कूलों ने योजना के तहत पूर्व में आवेदन नहीं किया था। फिलहाल अलंकार योजना के तहत शहर के 5 स्कूलों को ही शामिल किया गया है। 

शिक्षा विभाग अलंकार योजना के तहत शहर के 9 जर्जर स्कूलों की सूरत बदलने के लिए तैयारी कर रहा है। इसके लिए इन स्कूलों के प्रबंधकों को जुलाई के पहले सप्ताह में विभाग बुलाकर उन्हें योजना से बचने की वजह पूछने जा रहा है। यह वही स्कूल के प्रबंधक हैं जिन्होंने पिछले वर्ष योजना में आवेदन नहीं किया था। 

इनमें जेपीजी हायर सेकेंड्री स्कूल जूही, महात्मा गांधी गोपीनाथ हायर सेकेंड्री स्कूल, एपीबी बालिका हायर सेकेंड्री स्कूल, महात्मा इंटर कॉलेज सहित अन्य विद्यालय शामिल हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि जर्जर स्कूलों के प्रबंधकों को जुलाई के पहले सप्ताह में विभाग बुलाया जाएगा। इस दौरान होने वाली बैठक में प्रबंधकों को स्कूल में सुविधा बढ़ाने के लिए अलंकार योजना से जुड़ी खासियतें बताई जाएंगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: हरिद्वार में बारिश से कानपुर की गंगा उफनाई...चार दिन में गंगा बैराज पर 32 सेमी. पानी चढ़ा

संबंधित समाचार