जौनपुर में गांजा की खेप के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के बक्शा क्षेत्र में पुलिस ने तीन मादक तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आधा क्विटंल गांजा बरामद किया। अतंराष्ट्रीय बाजार में बरामद नशीले पदार्थ की कीमत करीब साढ़े 12 लाख रुपये आंकी गयी है।

पुलिस अधीक्षक डॉ अजयपाल शर्मा ने सोमवार को बताया कि पुलिस महानिरीक्षक एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के निर्देशन मे मादक पदार्थ के अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक आपरेशनल राजवीर सिंह गौर व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तस्कर दयाशंकर , अनुज , रोहित कुमार को डीह जहनिया मोड़ से रविवार देर रात गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 50.200 किग्रा गांजा के साथ 1020 रुपया व चार मोबाइल बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें:-Akhilesh Yadav Birthday: अखिलेश यादव का जन्मदिन आज, कार्यकर्ताओं में उत्साह, सीएम योगी ने दी जन्मदिन की बधाई

संबंधित समाचार