Hamirpur Accident: लोडर बैक करते दीवार किनारे खडे़ युवक की दबकर मौत...परिजन रो-रोकर बेहाल

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

बीज गोदाम में तिल का बीज उतारने आया था युवक

हमीरपुर, अमृत विचार। राठ कस्बे में बाराखंबा स्थित सरकारी बीज गोदाम में एक मजदूर की लोडर और दीवार के बीच में दबकर मौत हो गई। वह बीज गोदाम में तिल का बीज उतारने आया था। लोडर बैक करने के दौरान वह चपेट में आ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। 

कालपी चौराहा हमीरपुर निवासी सुरेश पुत्र कालीचरन सोमवार की सुबह तिल का बीज उतारने लोडर में बैठकर सरकारी बीज गोदाम आया था। बीज उतारने के दौरान सुरेश दीवार के पास  खड़ा हो गया। इसी दौरान हमीरपुर निवासी चालक राधे लोडर को बैक करने लगा। चालक द्वारा पीछे न देखने पर सुरेश दीवार में दबकर गया। 

वहां आसपास मौजूद लोग सुरेश को सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परजनों ने बताया कि सुरेश अपने तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। जो मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। 

मृतक अपने पीछे पत्नी प्रीति के अलावा सात वर्षीय पुत्री आरजू सहित मां गिरिजा व भाई श्यामसुंदर और अवधेश सहित अन्य परिजनों को रोता बिलखता छोड़ गया है। कोतवाली इंस्पेक्टर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में तीन वाहन चोर गिरफ्तार: लग्जरी लाइफ जीने के लिए करते चोरी, शातिर पलक झपकते ही उड़ा देते बाइक

संबंधित समाचार