राज्यसभा में 3 सदस्यों ने अंग्रेजी और मलयालम में ली शपथ, सभापति ने दी ये नसीहत! 

Amrit Vichar Network
Published By Vivek Sagar
On

नई दिल्ली। राज्यसभा के लिए केरल से निर्वाचित हुए तीन सदस्यों को मंगलवार को उच्च सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई गई। सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति जगदीप धनखड़ ने IUML के सदस्य हारिस बीरन, केरल कांग्रेस (मणि) के सदस्य जोस के मणि और भाकपा सदस्य पी पी सुनीर को उच्च सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई। इस दौरान बीरन और मणि ने अंग्रेजी में और भाकपा सदस्य पी पी सुनीर ने मलयालम में शपथ ली।

इससे पहले सभापति ने सदस्यों से कहा कि शपथ के लिए नियत शब्दों को ही पढ़ा जाना चाहिए। साथ ही इसके शुरू या आखिर में अतिरिक्त शब्दों अथवा वाक्यों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शपथ के दौरान अतिरिक्त शब्दों का इस्तेमाल करने से नियमों का उल्लंघन होता है और ऐसा करना संसद की गरिमा के अनुरूप भी नहीं है। 

ये भी पढ़ें- एक ही परिवार से कई प्रधानमंत्री बने, लेकिन चाय वाले का पीएम बनना हजम नहीं कर पा रही कांग्रेस- मोदी

संबंधित समाचार