हाथरस सत्संग हादसा: 121 पहुंची मृतकों की संख्या, कुछ ही देर में पहुंचेंगे सीएम योगी 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हाथरस, अमृत विचार। भोले बाबा सत्संग में मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या 121 तक पहुंच गई है। कुछ ही देर में सीएम योगी आदित्यनाथ यहां पहुंच रहे हैं। सिकंदराराऊ इलाके में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ के मामले में पुलिस ने ‘मुख्य सेवादार’ और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। मंगलवार को हुई भगदड़ की इस घटना में 116 लोगों की मौत हो गई थी। अधिकारी ने बताया कि मंगलवार देर रात सिकंदराराऊ थाने में मुख्य सेवादार देवप्रकाश मधुकर और अन्य सेवादारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या), 110 (गैर इरादतन हत्या करने का प्रयास), 126 (2) (गलत तरीके से रोकना), 223 (लोक सेवक द्वारा जारी आदेश की अवज्ञा), 238 (साक्ष्यों को मिटाना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

सीम योगी आदित्यनाथ सबसे पहले पुलिस लाइन पहुंचेंगे जहाँ वे अधिकारियों के साथ बैठक कर वर्तमान हालात से वाकिफ होंगे। साथ ही दोषियों के खिलाफ एक्शन को लेकर भी पुलिस को ब्रीफ करेंगे। बता दें कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी , संदीप सिंह घटना स्थल पर पहुंचे थे। सीएम योगी ने  ADG, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश भी दिए हैं। 

ये भी पढ़ें -हाथरस सत्संग हादसा : भगदड़ में जान गंवाने वालों की सूची जारी

संबंधित समाचार