Hathras Stampede News: हाथरस में हुई हृदय विदारक घटना में उन्नाव की महिला की मौत, 12 घंटे मिला लापता बेटा, परिवार हुआ रवाना
रायबरेली स्थिति मायके से हाथरस के सत्संग में शामिल होने बेटे संग गयी थी महिला
उन्नाव, अमृत विचार। हाथरस के गांव फुलरई में भोले बाबा के सत्संग के दौरान हुई हृदय विदारक में एक सैकड़ा से अधिक लोगों की मौत हो गई है। सत्संग में उन्नाव के बक्सर कस्बा निवासी एक महिला अपने बेटे के साथ शामिल होने गई थी। भगदड़ में महिला की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा लापता हो गया। हादसे की खबर सोशल मीडिया के माध्यम से जब परिजनों को हुई तो परिजन हाथरस के रवाना हो गए। परिजनों को सुबह महिला का शव पोस्टमार्टम हाउस से मिला है और 12 घण्टे बाद बेटा भी मिल गया है।
रायबरेली के नरसिंहपुर गांव की रहने वाली रूबी का विवाह उन्नाव के बारासगवर थाना क्षेत्र के बक्सर कस्बा निवासी राजन के साथ हुआ था। रूबी हाथरस के सिकंदराराऊ में बाबा भोलेनाथ के सत्संग में शामिल होने के लिए अपने मायके नरसिंहपुर से पांच वर्षीय बेटे सियांश के साथ गई थी।
मंगलवार को भोले बाबा के चरणों की धूल लेने को लेकर भगदड़ मच गई। इस भगदड़ की चपेट में आकर रूबी गंभीर घायल हो गई। इस दौरान बेटा सियांश भी भीड़ में लापता हो गया। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुचाया। जहां उपचार के दौरान रूबी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
हादसे की खबर जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पति राजन उन्नाव से हाथरस के लिए रवाना हो गया। बताया जा रहा है कि वहां पहुँचने पर जब उसने जानकारी की तो पोस्टमार्टम हाउस से रूबी का शव मिला है। करीब 12 घंटे बाद उसका लापता बेटा सियांश पुलिस की मदद से मिला। घटना के बाद से मृतका के परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।
ये भी पढ़ें- हाथरस सत्संग हादसा: घटनास्थल पर पहुंचे सीएम योगी, फोरेंसिक और पुलिस टीम ने जुटाए साक्ष्य-ऐसे हुआ बड़ा हादसा
