UP News: प्रो.विनय पाठक फिर बने कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति, राज्यपाल ने जारी किया आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की कुलपति बनीं कविता शाह

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुरुवार को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर में कुलपति की नियुक्ति कर दी है। वहीं कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.विनय कुमार पाठक को फिर से मौका दिया गया है। यानी की एक बार फिर तीन साल के लिए विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया गया है। 

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु का कुलपति प्रो.कविता शाह को नियुक्त किया है। प्रो.कविता शाह मौजूदा समय में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग में तैनात हैं। कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से उनका कार्यकाल 3 साल का होगा।

ये भी पढ़ें -अमेठी में बड़ा भ्रष्टाचार आया सामने, ग्रामप्रधान की बिना जानकारी के खाते से निकल गई करोड़ों की धनराशि

संबंधित समाचार