बागेश्वर: युवती ने युवक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, आरोपी फरार
बागेश्वर, अमृत विचार। कोतवाली पुलिस अंतर्गत एक युवती ने युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवक पर बलात्कार व एससी एक्ट का आरोप पंजीकृत किया है। घटना जून माह की होने के कारण मामला पूर्व की धाराओं में ही पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक युवती ने कोतवाली में दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि दफौट निवासी उमेश तिवारी ने उसके साथ विगत सप्ताह बहला फुसलाकर दुष्कर्म किया। युवक द्वारा उसे अब तक शादी का झांसा दिया जाता रहा तथा अब शादी से इंकार कर दिया है। उसने युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
प्रभारी कोतवाल आशा बिष्ट ने बताया कि घटना जून माह की है जिस पर पूर्व की धारा पर ही मुकदमा पंजीकृत किया है। मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी कर रहे हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम गठित कर दी है।